ऊधमपुर से घाटी की ओर आज रवाना किए जाएंगे ट्रक

संवाद सहयोगी ऊधमपुर रामबन जिले के डिगडोल इलाके में भूस्खलन के कारण बंद हाईवे के ती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 01:38 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:24 AM (IST)
ऊधमपुर से घाटी की ओर आज रवाना किए जाएंगे ट्रक
ऊधमपुर से घाटी की ओर आज रवाना किए जाएंगे ट्रक

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रामबन जिले के डिगडोल इलाके में भूस्खलन के कारण बंद हाईवे के तीसरे दिन खुलने के बाद मार्ग पर फंसे सभी ट्रकों को सोमवार दोपहर तक घाटी की ओर जाने की अनुमति दे दी जाएगी। रविवार को किसी भी ट्रक को ऊधमपुर से आगे जाने नहीं दिया गया। इसके कारण सौ के करीब यात्री वाहन जखैनी चौक ऊधमपुर के पास फंसे हुए हैं। हालांकि बीती रात से लेकर रविवार देर रात तक श्रीनगर से जम्मू की ओर आ रहे ट्रकों की कानवाई चलती रही। गौरतलब है कि हाईवे बंद होने के कारण घाटी से जम्मू की ओर आने वाले काफी संख्या में ट्रक घाटी में फंस गए थे। वहीं इस बारे में डीटीआइ ऊधमपुर हरमोहिद्र सिंह ने बताया कि रविवार को घाटी से जम्मू की ओर कानवाई को छोड़ जाने के कारण किसी भी यात्री वाहन को घाटी की और जाने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि कई यात्री वाहन सिदड़ा से होकर सुईसंर के रास्ते धार रोड से होते हुए जखैनी चौक पहुंचे थे। लेकिन घाटी से आ रही ट्रकों की कानवाई के चलते उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि तकरीबन दस हजार के करीब ट्रक घाटी में फंसे हुए हैं। इनमें रविवार शाम आठ बजे तक पांच हजार के करीब ट्रक ऊधमपुर को पार कर चुके थे। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर तक घाटी से आने वाली ट्रकों की कानवाई क्लीरियर हो जाएगी। उसके बाद यहां से ट्रकों को घाटी की ओर वाना किया जाएगा। उन्होंने कहा यात्री वाहनों को सोमवार सुबह सूर्य उदय होने के बाद घाटी की ओर जाने दिया जाएगा। हालांकि डोडा, रामबन, बटोत, किश्तवाड़, भद्रवाह व अन्य स्थानों की ओर जाने वाले वाहन रोजमर्रा की तरह चलते रहे।

chat bot
आपका साथी