तकनीकी खराबी के चलते हेमकुंड एक्सप्रेस सवा घंटा देरी से रवाना

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा के श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से ऋषिके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 01:28 AM (IST)
तकनीकी खराबी के चलते हेमकुंड एक्सप्रेस सवा घंटा देरी से रवाना
तकनीकी खराबी के चलते हेमकुंड एक्सप्रेस सवा घंटा देरी से रवाना

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा के श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब सवा घंटा देरी से रवाना हुई। हेमकुंड एक्सप्रेस का कटड़ा से रवाना होने का निर्धारित समय शाम 4:20 बजे है, जबकि शुक्रवार को ट्रेन के थर्ड टायर एसी कोच में तकनीकी खराबी आने के कारण यह करीब सवा घंटा देरी से रवाना हुई।

रेलवे अधिकारियों का कहना था कि थर्ड एसी कोच में तकनीकी खराबी आने के कारण अन्य एसी कोच का विकल्प कटड़ा में न होने के कारण उसे जम्मू से लाना पड़ा, जिसके चलते ट्रेन अपने निर्धारित समय से सवा घंटा देरी से रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी