हाईव पर पलटे ट्रक से लगा जाम

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : बुधवार देर शाम नरसू में पलटे ट्रक से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वीरव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 08:55 PM (IST)
हाईव पर पलटे ट्रक से लगा जाम
हाईव पर पलटे ट्रक से लगा जाम

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : बुधवार देर शाम नरसू में पलटे ट्रक से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वीरवार दिनभर जाम लगा रहा। जाम से न केवल घाटी जाने वाले बल्कि धार रोड पर भी वाहन फंसे रहे।

बुधवार शाम को एक लोड ट्रक नरसू इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गया। करीब 25 टन वजनी इस ट्रक को हटाने के लिए क्रेनों और अन्य मशीनों की मदद ली गई, मगर ट्रक नहीं हट पाया। इसके बाद ट्रक को खाली कर उसमें लदा माल उतार कर ट्रक को सीधा कर किनारे लगाया गया फिर हाईवे को यातायात के लिए रात 11.30 बजे खोल दिया गया। करीब साढ़े चार घंटे तक हाईवे बंद रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। हाईवे खुलने के बाद घाटी से जम्मू की तरफ ट्रैफिक को रवाना किया गया, मगर हाईवे पर ज्यादा वाहनों के कारण बार-बार जाम की स्थिति रही। यातायात को सुचारु करने में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कड़े प्रयास करती रही।

इसी बीच हाईवे पर ऊधमपुर से चिनैनी के बीच चार ट्रक खराब हो गए, जिससे जाम की समस्या और गंभीर हो गई। जाम ऊधमपुर से लेकर टिकरी और उससे पीछे लगा था, जिस वजह से न केवल जम्मू से ऊधमपुर और श्रीनगर जाने वाले वाहन बल्कि कटड़ा व रियासी जाने वाले वाहन भी फंसे रहे। घाटी से जम्मू जाने वाले वाहनों को निकालने के बाद दोपहर से जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को आगे रवाना किया गया। इसके बाद जाम खुलने लगा। जाम को पूरी तरह खुलने में चार घंटे से भी ज्यादा समय लग गया।

chat bot
आपका साथी