रविवार को तीन हजार से ज्यादा ट्रकों को किया घाटी रवाना

जागरण संवाददाता ऊधमपुर जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर फंसे तीन हजार से अधिक वाहनों को रविवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 02:12 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:16 AM (IST)
रविवार को तीन हजार से ज्यादा ट्रकों को किया घाटी रवाना
रविवार को तीन हजार से ज्यादा ट्रकों को किया घाटी रवाना

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर फंसे तीन हजार से अधिक वाहनों को रविवार को घाटी की तरफ रवाना किया गया।

वीरवार शाम को मिहाड़ इलाके में भारी भूस्खलन होने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे 24 घंटों के लिए बंद रहा। इसके बाद शुक्रवार शाम को खुला, मगर रास्ते में फंसे वाहनों को निकाला गया। शनिवार सुबह दस बजे के करीब मलबा आने की वजह से हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया। मलबा हटाने का काम शुरू होने से दोपहर बाद तीन बजे हाईवे बंद रहा। खुलने के बाद आवश्यक वस्तुओं को लेकर जाने वाले माल वाहक वाहनों को छोड़ा गया था, जबकि ऊधमपुर, जम्मू और अन्य स्थानों पर रोके गए ट्रकों को ऊधमपुर से आगे रवाना किया गया। रविवार को करीब तीन हजार से ज्यादा वाहनों को घाटी के लिए रवाना किया गया। बड़ी संख्या में ट्रकों व मालवाहक वाहनों को रवाना करने की वजह से हाईवे पर कई जगह जाम की स्थिति बनी, मगर इसे जल्द ही खुलवा कर यातायात को सुचारु कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी