सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल

संवाद सहयोगी ऊधमपुर रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर शनिवार को दो अलग-अलग दुर्घ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:49 AM (IST)
सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल
सड़क हादसों में तीन की मौत, दो घायल

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर शनिवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह श्रीनगर का मिनीट्रक सुबह रामबन के पास डिगडोल में एक गहरी खाई में लुढ़क कर गिर गया। हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चालक रऊफ अहमद (32) और उस्मान अहमद (18) निवासी मगरेकोट, रामसू के रूप में हुई।

इससे पहले सुबह छह बजे किराना से भरा एक ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। जब ट्रक चमलवास के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर बनिहाल सड़क से लगभग 100 से 120 फीट नीचे लुढ़क गया। हादसे में उसके ड्राइवर की मौत हो गई। उसकी पहचान 24 वर्षीय मयस्सर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी पांपौर, श्रीनगर के रूप में हुई है। हादसे में घायल 20 वर्षीय बासीद अहमद पुत्र नाजिर अहमद और 18 वर्षीय फुरकान अहमद पुत्र अल्ताफ अहमद दोनों निवासी पापौर, श्रीनगर के रहने वाले हैं। घायलों को इलाज के लिए एसडीएच बनिहाल में स्थानातरित कर दिया गया। वहीं, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और स्थानीय पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी