नशीले पदार्थो व सवा तीन लाख से अधिक की नकदी के साथ सात आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी रियासी एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में रियासी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 06:45 AM (IST)
नशीले पदार्थो व सवा तीन लाख से अधिक की नकदी के साथ सात आरोपित गिरफ्तार
नशीले पदार्थो व सवा तीन लाख से अधिक की नकदी के साथ सात आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रियासी : एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में रियासी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग तीन लाख रुपये की ड्रग्स और ड्रग्स बेचकर इकट्ठा किए तीन लाख 36 हजार रुपये नगद के अलावा ड्रग्स व नशे का कुछ सामान बरामद करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि रियासी कस्बे के वार्ड नंबर सात में कुछ स्थानीय युवा ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाइयों की खरीद और बिक्री में लिप्त हैं, जिससे युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस ने तुरंत योजना बनाकर रात को ही आरोपितों के घर छापेमारी की। इस दौरान आरोपित शोएब मागरे के घर से ड्रग्स बेचकर इकट्ठा किए तीन लाख 36 हजार रुपये नकद और नशे का कुछ सामान बरामद हुआ, जिनमें कुछ ड्रग्स, नशीली दवाइयों के इंजेक्शन व प्रतिबंधक दवाइया तथा ड्रग्स सेवन में इस्तेमाल किए जाने वाला फाइल पेपर आदि शामिल है। इसी के साथ पुलिस ने शोएब मागरे को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी बनाए रख रात को ही जब शोएब से रियासी थाने में पूछताछ की तो नशे के इस कारोबार में उसके कुछ और सहयोगियों के नाम सामने आए। जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर छह और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भी नशे का कुछ सामान बरामद हुआ। उनकी पहचान शाहिद मागरे, इरफान इकबाल, रऊफू तीनों निवासी वार्ड नंबर सात रियासी, मानिक शर्मा निवासी वार्ड नंबर एक रियासी, अरुण शर्मा निवासी वार्ड नंबर तीन रियासी व सज्जाद अहमद वार्ड नंबर आठ रियासी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक बरामद की गई ड्रग्स व नशे के सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। पुलिस का कहना है कि नशे का यह अवैध कारोबार शहर के बीच चलाए जाने से मामला अधिक संवेदनशील था। पुलिस मामले की तह तक जाकर नशे के अन्य स्त्रोतों का पता लगाने में जुटी है। रियासी पुलिस द्वारा छेड़े गए एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में पिछले 11 सप्ताह में 91 मामले दर्ज कर 119 आरोपित गिरफ्तार किए गए।

chat bot
आपका साथी