डोगरी गीत से मतदान की महत्ता बताई

संवाद सहयोगी, पौनी : मंच पर बैठे हमारे आज के मतदाता और सामने बच्चों के रूप में खड़े हमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 07:04 PM (IST)
डोगरी गीत से मतदान की महत्ता बताई
डोगरी गीत से मतदान की महत्ता बताई

संवाद सहयोगी, पौनी : मंच पर बैठे हमारे आज के मतदाता और सामने बच्चों के रूप में खड़े हमारे कल के मतदाता जो हमेशा

मतदान के दौरान अपने परिजनों को वोट डालने के बाद घर लौटने पर अपनी अंगुलियों का निशान दिखाने के लिए कहते हैं। हमे ऐसे

बच्चों पर गर्व है जो अपने माता-पिता का पढ़ाई के अलावा उनके मार्ग दर्शन पर चलने के लिए पूरा सहयोग देते हैं। यह कहना था रियासी

के डीसी डॉ. सागर दत्तात्रेय डोईफोडे का था जो राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हायर सेकेंडरी स्कूल पौनी में आयोजित कार्यक्रम में

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

डीसी ने शिक्षकों विद्यार्थियों व सरकारी मुलाजिमों को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें वोट डालने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा पंचायत मतदान में प्रदेश के सभी जिलों में रियासी जिला प्रथम रहा है, जिसमें सबसे अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है। डीसी ने कहा जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो गई है वह अपना वोटर कार्ड बना सकता है जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें। इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल पौनी की छात्रा पल्लवी शर्मा, ¨डपल शर्मा व ग‌र्ल्स हाई स्कूल पौनी की छात्रा गुरसिमर कौर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अन्य विद्यार्थियों को संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया। शिक्षक संजीव शर्मा ने भी मतदान पर बनाया अपना डोगरी गीत प्रस्तुत किया, जिसे डीसी व मंच पर बैठे अन्य गणमान्यों ने काफी सराहा। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार बडू, नायब तहसीलदार मुहम्मद सादिक, जेडईओ गोपाल कृष्ण शर्मा, बीएमओ डॉ. रशपाल ¨सह, सीडीपीओ मुहम्मद असलम, ¨प्रसिपल इंद्रजीत कौर आदि मौजूद थे।

डीसी ने परिवार सहित किए भोले बाबा के दर्शन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर हायर सेकेंडरी स्कूल भारख और रनसू में भी कार्यक्रम हुआ, जिसमें लोगों को मुख्य अतिथि डीसी रियासी डॉ. सागर दत्तत्रेय डोईफोडे ने मतदान के बारे में जागरूक किया। लोगों को जागरूक करने के बाद डीसी ने अपने परिवार सहित शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने दर्शन करने के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा वहजब चाहे शिवखोड़ी दर्शन के लिए आ सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए शिवखोड़ी में व्यापक प्रबंध

किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी