रियासी में तेज हवा से गिरे खंबे, बिजली गुल

संवाद सहयोगी रियासी जिले में बुधवार रात को बारिश के साथ ही चले आंधी तूफान से कई जगह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 02:07 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:57 AM (IST)
रियासी में तेज हवा से गिरे खंबे, बिजली गुल
रियासी में तेज हवा से गिरे खंबे, बिजली गुल

संवाद सहयोगी, रियासी : जिले में बुधवार रात को बारिश के साथ ही चले आंधी तूफान से कई जगह में बिजली की तार व खंभे क्षतिग्रस्त हो गए इस वजह से इलाकों में रात के बाद दूसरे दिन वीरवार को भी बिजली गुल रही इससे लोग काफी परेशान रहे। रात को काफी तेज बारिश शुरु हो गई इसी के साथ तेज हवा व तूफान भी चलने लगा जिसके कुछ समय बाद बिजली गुल हो गई तूफान के कारण जिला मुख्यालय से बारादरी सड़क पर कई जगह में पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए। इसके अलावा ऐसी स्थिति के चलते तारे और खंबे क्षतिग्रस्त हो गए इससे लगभग पूरी रात को बिजली गुल रही दूसरे दिन विभाग कर्मचारियों ने खंभों और तारों का मरम्मत कार्य शुरु कर दिया। जिसके बाद कुछ इलाकों में तो बिजली बहाल कर दी गई जबकि कस्बे के अधिकांश जगहों में शाम के 4 बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी