Jammu Kashmir: सौर ऊर्जा की रोशनी से रोशन होगा ऊधमपुर शहर, लाइटों को लगाने का काम जारी

सोलर लाइटें लगाने का काम करीब दस दिनों से जारी है। शहर के हर वार्ड को चार-चार सोलर लाइटें दी गई हैं। हर पार्षद अपने वार्ड की जरूरत के हिसाब से उनको लगवाएगा। वार्डो में लाइटें कहां पर लगाई जानी हैं इसकी सूची जिला प्रशासन को सौंप दी गई है।

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 07:49 AM (IST)
Jammu Kashmir: सौर ऊर्जा की रोशनी से रोशन होगा ऊधमपुर शहर, लाइटों को लगाने का काम जारी
शहर में लगाने के लिए 95 सोलर लाइटें उपलब्ध करवाई हैं।

अमित माही, ऊधमपुर : अब बिजली चले जाने पर भी रात में ऊधमपुर शहर में अंधेरा अपने पांव नहीं पसार पाएगा। क्योंकि ऊधमपुर शहर की सीमा के अंदर सौर ऊर्जा से चलने वाली 95 लाइटें रात के अंधेरे में रोशनी करेंगी। इन लाइटों को लगाने का काम जारी है। अगले पांच से छह दिनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

ऊधमपुर शहर में नगर परिषद की सीमा में कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर स्ट्रीट लाइट के अभाव में या अन्य कारणों से गलियों में अंधेरा रहता है। इसके साथ ही कई बार रात को किसी खराबी या अन्य कारणों से किसी एक इलाके या पूरे शहर के बिजली बंद होने पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर पूरे शहर की बिजली गुल हो जाने पर भी अब शहर अंधेरे में नहीं डूबेगा। क्योंकि अब शहर के वार्डो को बिजली से चलने वाली लाइटों की जगह सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटें रोशन करेंगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत जिला प्रशासन ने नगर परिषद को शहर में लगाने के लिए 95 सोलर लाइटें उपलब्ध करवाई हैं।

करीब 24 लाख की कीमत वाली इन लाइटों को नगर परिषद ने हर वार्ड में वितरित किया है। नगर परिषद ऊधमपुर में 21 वार्ड हैं और हर वार्ड को चार-चार सोलर लाइटें दी गई हैं। हर वार्ड का पार्षद अपने वार्ड में जरूरत के मुताबिक मिली चार लाइटों को लगवाने का काम करवा रहा है। इसके अलावा 11 लाइटें नगर परिषद शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जरूरत के हिसाब से लगवा रही है। सोलर लाइटें विशेष रूप से उन जगहों पर लगवाई जा रही हैं, जहां पर या तो स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है या जहां पर इनकी बहुत ज्यादा जरूरत है।

सौर ऊर्जा से चलने वाली लाइटें प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत लगाई जा रही हैं। एक पूरे लाइट सिस्टम की कीमत करीब 25 हजार रुपये है। सौर ऊर्जा लाइट सिस्टम को लगाने वाली कंपनी पांच साल तक इन लाइटों का रखरखाव करेगी। लागत कीमत में लगाने का खर्च भी शामिल है। लाइटें कहां-कहां पर लगनी हैं, इसकी सूची जिला प्रशासन तैयार करेगा। - दीपक कुमार, रीजन ऑफिसर जेकेईडीए

सोलर लाइटें लगाने का काम पिछले करीब दस दिनों से जारी है। शहर के हर वार्ड को चार-चार सोलर लाइटें दी गई हैं। हर पार्षद अपने वार्ड की जरूरत के हिसाब से उनको लगवाएगा। वार्डो में लाइटें कहां पर लगाई जानी हैं, इसकी सूची बनाकर जिला प्रशासन को सौंप दी गई है। लाइटें आ चुकी हैं और करीब दस दिनों से लगाने का काम जारी है। लाइटें लगाने का काम अगले एक सप्ताह में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। इन लाइटों के लगने से शहर पूरी बिजली चले जाने पर भी अंधेरे में नहीं डूबेगा। -सुरिंद्र सिंह खालसा, नगर परिषद उपाध्यक्ष ऊधमपुर

ऊधमपुर शहर में कहां पर लगेंगी सोलर लाइटें:   वार्ड नंबर एक गुरुद्वारा मोहल्ला के नीचे, पीर बाबा तालाब, चाणक्य मोहल्ला-एक के विपरीत और चाणक्य मोहल्ला-दो के विपरीत वार्ड नंबर दो चनैनी हाइड्रो प्रोजेक्ट, कॉलोनी पार्क, मेन ऑफिस चौक, संघ मैदान के विपरीत वार्ड नंबर तीन जिला लाइब्रेरी के बाहर, एमएच से कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर शिवमंदिर के पास, मस्जिद कॉलोनी, कब्रिस्तान के पास वार्ड नंबर चार रामलीला मैदान एक, रामलीला मैदान-दो, बस स्टैंड, शहीदी पार्क वार्ड नंबर पांच संपूर्ण गली के पास, जिला अदालत कांप्लेक्स, पीएचई चौक भारत नगर, मिडिल स्कूल बाडयां वार्ड नंबर छह गोल पुली के दोनों तरफ, सलाथिया चौक मेटाडोर स्टॉप के दोनों तरफ वार्ड नंबर सात जागृति वृद्ध एवं बाल आश्रम के पास, हरीनगर केजी टाइल फैक्टरी के पास, शिव मंदिर गैड़ां तालाब, मिडिल स्कूल शक्तिनगर वार्ड नंबर आठ वादीलाल आइसक्रीम पार्लर के पास, जेके सीटी स्कैन के पास, लाल जी स्वीट्स के विपरीत, जिंद्राह प्रेस धार रोड वार्ड नंबर नौ हाई शूज/आर्मी स्टोर, हनुमान मंदिर, नेशनल मेडिकल हाल के पास, त्रिकुटा नर्सिग होम के विपरीत वार्ड नंबर 10 कमांड अस्पताल के पास, मंगू दी बावली, शिव मंदिर देविका, दब्बड़ पार्क वार्ड नंबर 11 रघुनाथपुरा, पिट्टनगढ़ (त्रिकुटा कॉलोनी), ईजीडे से निरंकारी जाने वाले मार्ग पर, डाक बंगला के नजदीक वार्ड नंबर 12 डॉक्टर केसी शर्मा के घर के पीछे स्थित सीढि़यों पर, चबूतरा रामलीला मैदान, फारेस्ट पार्क के बीच, साई मंदिर देविका वार्ड नंबर 13 इस्कॉन मंदिर के सामने, अस्पताल के मुख्य प्रवेश गेट के सामने, अस्पताल के पिछले गेट के पास, मुख्य डाक घर के सामने वार्ड नंबर 14 वीनस चौक पार्क, ग्रिड स्टेशन के पास, राधाकृष्ण मंदिर के पास, सल्लन गली मार्ग वार्ड नंबर 15 गुड्डा शॉप वाली गली, सत्य नारायण मंदिर, कुमैर वाली गली, यूनियन बैंक करलाई के सामने वार्ड नंबर 16 पचियाला चौक, सैला तालाब मेटाडोर स्टैंड, ब्रह्मर्षि बांवरा स्कूल, ओम पैलेस के पास मसजिद के नजदीक वार्ड नंबर 17 चुंगी के पास, रोजगार विभाग के दफ्तर के पास, गोरखा जिम के पास, सीईओ दफ्तर जाने वाले मार्ग पर वार्ड नंबर 18 मंदिर-एक के पास स्थित दो पार्को में और रोटरी अस्पताल के पास स्थित दो पार्को में वार्ड नंबर 19 कुकड़ कॉलोनी, गंडाला रोड पर राधा कृष्ण के घर के पास, रौंत एकता विहार मार्ग, संबल डीसी निवासी मार्ग वार्ड नंबर 20 अपर स्याल, तंग्याल ब्रह्मपुरी, लोअर स्याल, संगूर एससी कॉलोनी के नजदीक वार्ड नंबर 21 शनि मंदिर चौक, पीएचई स्टेशन महिला कॉलेज कल्लर, नगरोटा फ्लोर मिल चौक, इंडस्ट्रियल इस्टेट लिंक रोड बॉवली इसके अलावा 11 सोलर लाइटें नगर परिषद की ओर से शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी