एमबीए में टॉप कर सिमरन ने किया कटड़ा का नाम रोशन

संवाद सहयोगी कटड़ा श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की छात्रा कटड़ा के वार्ड नंबर पांच की निव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:21 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:21 AM (IST)
एमबीए में टॉप कर सिमरन ने किया कटड़ा का नाम रोशन
एमबीए में टॉप कर सिमरन ने किया कटड़ा का नाम रोशन

संवाद सहयोगी, कटड़ा : श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की छात्रा कटड़ा के वार्ड नंबर पांच की निवासी सिमरन गंडोत्रा ने हाल ही में घोषित एमबीए के परिणामों में गोल्ड मेडल यानी कि टॉप स्थान हासिल कर कटड़ा का नाम रोशन किया है।

राजकुमार गंडोत्रा व अमिता गंडोत्रा की पुत्री सिमरन गंडोत्रा ने बताया कि हालाकि प्लेसमेंट को लेकर आइसीआइसीआइ बैंक का ऑफर उन्हें मिला है और बैंक ज्वाइन भी करने वाली हैं, मगर मुख्य लक्ष्य पीएचडी कर शिक्षा विभाग में जाना है और प्रोफेसर बनकर राज्य के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है, ताकि बच्चे अपना भविष्य संवारने के साथ ही राज्य का नाम रोशन कर सकें। सिमरन ने बताया कि बचपन से ही मेरा यह सपना था कि शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दूं और निरंतर उसकी तरफ बढ़ रही हूं। सिमरन गंडोत्रा कटड़ा की पहली छात्रा है, जिसने एमबीए टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। सिमरन गंडोत्रा की इस उपलब्धि पर एक ओर जहा परिजन फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं नगरवासियों ने कहा कि सिमरन गंडोत्रा ने नगर कटड़ा का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी