डोमिसाइल की सुविधा लोगों की दहलीज पर उपलब्ध कराई जाए

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शिवसेना बाल ठाकरे ने प्रेसवार्ता आयोजित कर डोमिसाइल प्रमाणपत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:17 AM (IST)
डोमिसाइल की सुविधा लोगों की दहलीज पर उपलब्ध कराई जाए
डोमिसाइल की सुविधा लोगों की दहलीज पर उपलब्ध कराई जाए

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : शिवसेना बाल ठाकरे ने प्रेसवार्ता आयोजित कर डोमिसाइल प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर आम लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। लोगों ने जिला प्रशासन से लोगों के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है।

रविवार को शिवसेना के जिला प्रधान संजीव कुमार सहित अन्य जिला पदाधिकारियों ने कहा कि डोमिसाइल प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आम जनता दरबदर हो रही है। लोगों को पता ही नहीं चल रहा कि डोमिसाइल बनवाने की क्या प्रक्रिया है और क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे। डोमिसाइल बनाने के लिए तहसील परिसर में लंबी कतारें लगी हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से डोमिसाइल की सुविधा लोगों को उनकी दहलीज पर उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे की भीड़ जमा न हो और लोगों को परेशानी भी न हो। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को भी कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, मगर बाजार में दुकानों पर शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं हो रहा। इसलिए पुलिस शारीरिक दूरी बनाने के लिए उचित कदम उठाए। इस अवसर पर डीसी शर्मा, अश्वनी, रोमेश वर्मा, पवन, अजीत राज, राजेश व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी