चैंबर्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शाम स्वरूप व दिपांकर आमने-सामने

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अध्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 01:53 AM (IST)
चैंबर्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शाम स्वरूप व दिपांकर आमने-सामने
चैंबर्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शाम स्वरूप व दिपांकर आमने-सामने

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है।

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की शुरू हुई प्रक्रिया में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। इस के बारे में चुनाव अधिकारी उमेश महाजन ने बताया कि चैंबर्स के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनावों के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों शाम स्वरूप कलसोत्रा व दीपांकर गुप्ता ने नामांकन किया है। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार सुभाष गुप्ता ने ही आवेदन किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए मोहन शर्मा व राजेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। महासचिव पद के लिए नीरज गुप्ता व विक्रम सिंह सलाथिया ने नामांकन किया है। संयुक्त सचिव के पद के लिए सतपाल व संजीव सिंह ने नामांकन पत्र भरा है। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय भूषण व संजीव सिंह ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया 15 होगी, जिसमें उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव छह अप्रैल को शीतला माता मंदिर में होगा। उम्मीदवार सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती कर उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी