गणतंत्र दिवस पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ गणतंत्र दिवस को मात्र कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसके मद्देनजर किश्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:22 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन
गणतंत्र दिवस पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ :

गणतंत्र दिवस को मात्र कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसके मद्देनजर किश्तवाड़ प्रशासन अपने अपने तरीके से बंदोबस्त करने में जुटा हुआ है। किश्तवाड़ के एसएसपी डॉ. हरमीत सिंह मेहता ने मंगलवार को सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर डीपीओ में बैठक की। जिसमें सेना, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीआइएसफ तथा किश्तवाड़ शहर में तैनात सभी गुप्तचर एजेंसियां के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया। ताकि कोई भी देशद्रोही गुट कोई खलल न डाले। इलाके में सक्रिय आतंकवादियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने पर विचार किया गया। एसएसपी ने सभी एजेंसियों से कहा कि 26 जनवरी को देखते हुए सभी अधिकारी आपस में तालमेल बनाए रखें। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके हैं। इस मौके पर एडिशनल एसपी नासिर खान व अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी