विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकियां प्रस्तुत की

संवाद सहयोगी रियासी रियासी के गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के उपल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 06:39 AM (IST)
विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकियां प्रस्तुत की
विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकियां प्रस्तुत की

संवाद सहयोगी, रियासी : रियासी के गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बढि़या प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता माता की मनमोहक झांकी की प्रस्तुति दी। इसके बाद विद्यार्थियों में रंगोली प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा तो वहीं, स्किट के माध्यम से विभिन्न विषयों पर जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन जवाहर पंडिता व प्रिसिपल पवन पंडिता ने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है और यहां साल में कई पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन हर पर्व को मिल जुलकर मनाने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने स्कूल स्टॉफ, विद्यार्थियों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी