सरपंचों-पंचों नहीं कराएंगे जांच तो बाकी का क्या

तहसीलदार पौनी की 23 पंचायतों के कई सरपंच और पंचों ने अभी तक अपना कोरोना टेस्ट अभी तक नहीं करवाया है। मात्र दो सरपंच और पांच पंचों ने ही जांच करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:34 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:34 AM (IST)
सरपंचों-पंचों नहीं कराएंगे जांच तो बाकी का क्या
सरपंचों-पंचों नहीं कराएंगे जांच तो बाकी का क्या

संवाद सहयोगी, पौनी : तहसीलदार पौनी की 23 पंचायतों के कई सरपंच और पंचों ने अभी तक अपना कोरोना टेस्ट अभी तक नहीं करवाया है। मात्र दो सरपंच और पांच पंचों ने ही जांच करवाई है। बीडीओ पौनी के तबादले के दौरान फेयरवेल पार्टी में शामिल उन्हीं सरपंचों और पंचों ने अपनी जांच करवाई थी जो बीडीओ के सीधे संपर्क में आए थे। डीसी रियासी इंदु कंवल चिब का कहना है पौनी में आयेाजित ब्लॉक दिवस के प्रोग्राम में कई सरपंचों और पंचों ने इसलिए भाग नहीं लिया था कि उन्होंने अपने कोरोना के टेस्ट नहीं करवाए थे। उन्होंने कहा कि अगर सरपंच और पंच ही अपने टेस्ट नहीं करवाएंगे तो लोग कैसे इस बीमारी से परहेज करेंगे। सरपंचों और पंचों को टेस्ट करवाकर अपनी-अपनी पंचायत में लोगों के लिए मिसाल कायम करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोग भी उन्हें देखकर अपने टेस्ट करवाने के लिए आगे आएं।

----

पौनी में बीडीओ के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सरपंचों और पंचों ने तत्काल दो महीने पहले अपने टेस्ट करवाए थे। उसके बाद डीसी द्वारा एक फिर से उनके टेस्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन मात्र दो सरपंचों और पंचों ने ही टेस्ट करवाए। अगर कोई पंचायत प्रतिनिधि सैंपल कक्ष में जाएगा तो सैंपल लिया जाएगा।

- डॉ. कमल जी जाड़ू, बीएमओ, पौनी

chat bot
आपका साथी