टिकरी में 36 के लिए सैंपल, जीरो प्वाइंट चिनैनी में 201 की थर्मल स्क्रीनिग

जागरण संवाददाता ऊधमपुर ऊधमपुर में बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का पता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 01:59 AM (IST)
टिकरी में 36 के लिए सैंपल, जीरो प्वाइंट चिनैनी में 201 की थर्मल स्क्रीनिग
टिकरी में 36 के लिए सैंपल, जीरो प्वाइंट चिनैनी में 201 की थर्मल स्क्रीनिग

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

ऊधमपुर में बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सैंपल लेने की प्रक्रिया मंगलवार को जारी रही। वहीं, चिनैनी के जीरो प्वाइंट पर भी अन्य जिलों से ऊधमपुर जिले में दाखिल होने वालों की थर्मल स्क्रीनिग की गई।

ऊधमपुर में टिकरी हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को अन्य राज्यों से छह बसों, एक कार और एक विगर वाहन से वापस लौटने वाले ऊधमपुर और रामबन जिले के 36 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें छह चालक और सह चालक तथा कुछ पैदल जाने वाले शामिल थे। इन लोगों में से 34 ऊधमपुर जिले के रहने वाले थे और दो लोग रामबन जिले के रहने वाले। इसके अलावा किश्तवाड़, रामबन, डोडा, बनिहाल, गूल, लेह, लद्दाख, श्रीनगर और गुलाबगढ़ इलाकों से ऊधमपुर जिला में दाखिल होने वाले लोगों की चिनैनी के जीरो प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिग और लक्षणों की जांच की गई। मंगलवार को जीरो प्वाइंट पर चिनैनी स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने अन्य जिलों से ऊधमपुर में दाखिल हुए 201 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग करने के साथ उनमें कोरोना लक्षणों के लिए जांच की।

chat bot
आपका साथी