करवाचौथ के चलते भीड़ बढ़ने पर मुखर्जी बाजार चारपहिया वाहनों के लिए बंद

जागरण संवाददाता ऊधमपुर करवाचौथ पर्व को दो ही दिन शेष बचे होने के कारण शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:47 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:47 AM (IST)
करवाचौथ के चलते भीड़ बढ़ने पर मुखर्जी बाजार चारपहिया वाहनों के लिए बंद
करवाचौथ के चलते भीड़ बढ़ने पर मुखर्जी बाजार चारपहिया वाहनों के लिए बंद

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : करवाचौथ पर्व को दो ही दिन शेष बचे होने के कारण शुक्रवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ काफी बढ़ गई। भीड़ बढ़ने की वजह से पुलिस ने मुखर्जी बाजार से रामनगर चौक के मार्ग को चारपहिया वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, ब्यूटी पार्लरों, मेहंदी साजों के पास और बुटीक पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। ब्यूटी पार्लर, मेंहदी साज करवाचौथ तक किसी को भी समय नहीं दे रहे हैं। बुटीक और सिलाई करने वाले तो पिछले एक सप्ताह से सिलने के लिए कोई सूट ही नहीं ले रहे हैं।

रविवार को करवाचौथ पर्व है। इस पर्व के लिए पिछले कई दिनों से बाजार में खरीदारी तेज हो गई है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष बाजार में खरीदारी काफी कम हुई है। इससे दुकानदारों का काम भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, मगर इस बार पिछले एक सप्ताह से बाजार में करवाचौथ व्रत के लिए महिलाएं चूडि़यां, श्रृंगार सामग्री और कपड़े व अन्य चीजें खरीदने में जुट गई थीं। पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में भीड़ और खरीदारी दोनों बढ़ने लगी। जैसे-जैसे करवाचौथ पर्व नजदीक आ रहा है, बाजार में खरीदारी और भी ज्यादा तेज हो गई है। कोर्ट रोड, मुखर्जी बाजार, गोल मार्केट, मेन बाजार, आर्य समाज गली, लंबी गली व अन्य बाजारों में महिलाएं सुबह से लेकर बाजार बंद होने तक खरीदारी करती नजर आ रही हैं।

करवाचौथ के लिए बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। शाम के समय भीड़ इतनी ज्यादा रही कि बाजार में दो से तीन मिनट में तय होने वाली दूरी को भीड़ के कारण तय करने में 15 मिनट का समय लग जाता है। अगर जाम लग जाए तो आधा घंटा तक लग जाता है। बाजार में बढ़ती जा रही भीड़ के कारण पुलिस ने गोल मार्केट से रामनगर चौक तक के रास्ते को चारपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया है। पुलिस ने गोल मार्केट से मुखर्जी बाजार को जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड लगा दिया है। वहीं, भीड़ के चलते बाजार में जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इस बारे में वहां पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी भीड़ बहुत ज्यादा नही है, इसलिए दोपहिया वाहनों को अनुमति दी जा रही है, मगर यदि भीड़ और बढ़ी तो दो पहिया वाहनों को भी मुखर्जी बाजार से रामनगर चौक तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लंबी गली में भीड़ काफी बढ़ गई है, मगर अभी इस गली में भी दोपहिया वाहनों को बंद नहीं किया गया है। बाजार में फेनियों और कतलमो की खरीदारी भी हुई तेज

करवाचौथ पर्व में सरगी में प्रयोग की जाने वाली मुख्य सामग्री फेनियों और कतलमो की भी खरीदारी बढ़ गई है। बाजार में जगह-जगह लगे फेनियों और कतलमो के स्टालों से लेकर शहर की प्रसिद्ध हलवाई की दुकानों पर इनकी खरीदारी हो रही है। करवाचौथ पर कोई बुकिग नहीं ले रहे मेहंदीसाज

करवाचौथ पर मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है, जिसके चलते महिलाएं अभी से करवाचौथ के लिए मेहंदी लगवाने के लिए मेहंदी साजों के पास पहुंच रही हैं। आम तौर पर वर्षभर लंबी गली सहित अन्य जगहों पर मेहंदी लगाने वाले मेहंदी साज बुकिग पर लोगों के घरों में जाकर मेहंदी लगाते हैं, मगर करवाचौथ के मद्देनजर बुकिग पर कोई भी मेहंदी साज उपलब्ध नहीं है। मेहंदी साजों के पास इस समय खासी भीड़ लग रही है, जिसके चलते मेहंदी साजों को रात को देर तक मेहंदी लगवानी पड़ रही है। बाजार में 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक कलाई तक हाथ पर मेहदी लगाने के लिए जा रहे हैं। वहीं, कोहनी से नीचे और कोहनी से ऊपर तक मेहंदी के डिजाइन के रेट के लिए 250 से 500 रुपये प्रति हाथ लिए जा रहे हैं। मेहंदी साज राज, जसवीर, बिट्टु राम ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार काम अच्छा तो है मगर अभी भी पहले से कम है। पार्लरों में हो चुकी है एडवांस बुकिग

कोरोना महामारी की वजह से ब्यूटी पार्लरों में काम अच्छा है। करवाचौथ के दिन तक लगभग सभी ब्यूटी पार्लर एडवांस बुक हैं, जिसके चलते ब्यूटी पार्लर भी किसी नए ग्राहक को समय नहीं दे रहे। महिलाएं ब्यूटी पार्लर में फेशियल, वैक्सिंग, हेयर स्टाइल सहित अन्य चीजों के लिए अभी से सिटिग्स ले रही हैं और मेहंदी लगवाने भी पहुंच रही हैं। पिछली बार ब्यूटी पार्लरों में काम ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, मगर इस बार काम अच्छा है। ऐसा ही हाल कपड़े सिलने वाली बुटीक का है। करवाचौथ के लिए नए कपड़े सिलवाने वाली महिलाएं बुटीक पर अपने कपड़ों को लेने और उनकी फिटिग ट्राई करने के लिए पहुंच रही हैं। कहीं बारिश न फेर दे उम्मीदों पर पानी

करवाचौथ को लेकर शुक्रवार को बाजार में भीड़ तो थी, मगर दुकानदारों के मुताबिक वैसी भीड़ नहीं थी, जैसे पहले करवाचौथ पर्व पर हुआ करती थी। उन्होंने माना कि इस बार काम पिछली बार से अच्छा है। दुकानदारों ने कहा कि करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और उस दिन अच्छा कारोबार होता है, मगर शनिवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। यदि यह पूर्वानुमान सही हुआ, तो उनका कारोबार प्रभावित होगा। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल करवाचौथ पर्व पर बाजार में कारोबार अच्छा नहीं रहा। इस बार पहले के मुकाबले काम काफी अच्छा है, मगर वैसा कारोबार नहीं है, जैसा कोरोना महामारी से पहले हुआ करता था।

- जितेंद्र बरमानी, अध्यक्ष व्यापार मंडल ऊधमपुर

chat bot
आपका साथी