'रन फार फन' में दौड़े किश्तवाड़ के युवा

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : सेना के 26 राष्ट्रीय राइफल ने किश्तवाड़ के चौगान मैदान में ऑपरेश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:03 PM (IST)
'रन फार फन' में दौड़े किश्तवाड़ के युवा
'रन फार फन' में दौड़े किश्तवाड़ के युवा

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : सेना के 26 राष्ट्रीय राइफल ने किश्तवाड़ के चौगान मैदान में ऑपरेशन सद्भावना के तहत रन फॉर फन दौड़ का आयोजन करवाया। इसमें किश्तवाड़ के युवाओं ने प्रमुखता से भाग लेकर भाईचारे का संदेश दिया।

9 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल के कमांडर ब्रिगेडियर रोहन आनंद, एसएसपी किश्तवाड़ राजेंद्र कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू करवाई। दौड़ के लिए लड़कों व लड़कियों के अलावा महिलाओं व सीनियर सिटीजन के अलग-अलग वर्ग बनाए गए थे। युवाओं के लिए 5 किलोमीटर लंबी दौड़ रखी गई थी, जोकि चौगान मैदान से शुरू होकर कुलीद, जलना, बसर, संग्राम, भाटा से होते हुए वापस चौगान मैदान में संपन्न हुई, जबकि महिला व सीनियर सिटीजन के लिए एक किलोमीटर दौड़ रखी गई थी। युवाओं ने रन फार फन में अपना-अपना दमखम दिखाते हुए दौड़ पूरी की। दौड़ में हर वर्ग में पहला स्थान हालिस करने वालों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों ने कहा कि वह शांति, एकता और भाईचारे का संदेश देने के लिए उक्त दौड़ में शामिल हुए हैं। हम चाहते हैं कि इसी तरह सेना बार-बार ऐसे कार्यक्रम करवाते रहे, ताकि सभी समुदाय के लोग मिलकर ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा ले सके।

chat bot
आपका साथी