ग्यारह साल में भी पक्की नहीं हुई सड़क

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रामनगर तहसील में पड़ते लंगा से सैर मंजला जाने वाली सात किलोमीटर सड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 07:12 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 07:12 AM (IST)
ग्यारह साल में भी पक्की नहीं हुई सड़क
ग्यारह साल में भी पक्की नहीं हुई सड़क

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रामनगर तहसील में पड़ते लंगा से सैर मंजला जाने वाली सात किलोमीटर सड़क की पिछले ग्यारह साल से मरम्मत न करवाए जाने से गांववासी परेशान हैं। हालांकि सड़क की समस्या को लेकर वह कई बार पूर्व विधायक व डीसी ऊधमपुर से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक आश्वासन ही मिले। ग्रामीणों गो¨वद राम, बिट्टू राम, गौतम, यशपाल, चरण दास का कहना था कि 2007 में पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन आज तक सड़क पक्की नहीं की गई। बारिश के दिनों में सड़क दलदल में तबदील हो जाती है जिससे लोगों को परेशानी होती है। उनका कहना था कि सड़क की खस्ताहाल के चलते कोई भी वाहन चालक अपने वाहन को लेकर लंगा से सैर मंजला की और नहीं जाता है। जिसके चलते कई बार गांव में बीमार हुए व्यक्ति को लोगों द्वारा कंधों पर उठाकर पैदल सात किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। सड़क की मांग को लेकर वह कई बार डीसी ऊधमपुर से भी गुहार लगा चुके हैं उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। अब तो आलम यह है कि सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे आए दिन हादसों को न्यौता दे रहे हैं। हालांकि दोपहिया वाहन चालक भी बड़ी मुश्किल से इस सड़क पर वाहन चला पाते है। उन्होंने डीसी ऊधमपुर व संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क की दयनीय दशा को सुधारने की मांग की है।

इस बारे में पीएमजीएसवाई के डी रोहित कुमार का कहना था कि टेंडर हो चुका है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। लोगों की परेशानी का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी