पौनी में जर्जर सड़कों के कारण आए दिन हो रहे हैं हादसे

संवाद सहयोगी, पौनी : कुछ दिनों में सड़क का टेंडर होने वाला है, टूटी सड़कों की मरम्मत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 06:08 PM (IST)
पौनी में जर्जर सड़कों के कारण आए दिन हो रहे हैं हादसे
पौनी में जर्जर सड़कों के कारण आए दिन हो रहे हैं हादसे

संवाद सहयोगी, पौनी : कुछ दिनों में सड़क का टेंडर होने वाला है, टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए दो दिन में काम शुरू किया जाएगा। यह बातें सुन-सुन

कर पौनी के लोग तंग आ चुके हैं। सरकार द्वारा लोगों को सड़कों की मरम्मत के लिए दिए जाने के आश्वासनों को लोग अब सहन नहीं करेंगे। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा इलाके की सड़कों की मरम्मत नहीं कराई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। हालांकि पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई क्षेत्र में कुछ सड़कों की मरम्मत कर रही है, लेकिन अभी भी कई सड़कें ऐसी हैं जिनको मरम्मत की बहुत ज्यादा जरूरत है।

कस्बे के साथ लगते दोमेल क्षेत्र में पिछले चार साल से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। अगर बची हुई सड़क को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जल्द कोई प्रयास नहीं किया गया तो पौनी से भांवला और रनसू शिवखोड़ी आने-जाने वाले वाहनों का रास्ता कट जाएगा। मौजूदा समय में जो सड़क टूटने से बची है उसमें मात्र एक ही वाहन निकाला सकता है। इतना ही नहीं जिस स्थान से सड़क टूटी है उसके पास स्थित सड़क पर गड्ढे बने हैं यहां पर आए दिन वाहन

चालकों को वाहन निकालने में दिक्कतें हो रही हैं। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे भी हो रहे हैं। शायद विभाग

को बड़े हादसे का इंतजार है, जिसको लेकर अभी तक टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है।

वहीं, पौनी रियासी सड़क की भी हालत काफी दयनीय है जिसको लेकर चालक काफी परेशान हैं। सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण वाहन में सवार सवारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार हादसों की परवाह व चालकों की परेशानी को नजर अंदाज कर रही है। लोगों ने डीसी रियासी से क्षेत्र में टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की अपील की है।

इस संबंध में डीसी रियासी प्रसन्ना रामास्वामी का कहना है। पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत के लिए नोटिस जारी किया गया है। फिर भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से समस्या हल करने के लिए जल्द बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी