बाबा जित्तो नाटक का मंचन

13यूडीएम22-बाबा जित्तो नाटक का मंचन करते कलाकार। संवाद सहयोगी, कटड़ा : नवरात्र महोत्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 08:15 AM (IST)

बाबा जित्तो नाटक का मंचन
बाबा जित्तो नाटक का मंचन

13यूडीएम22-बाबा जित्तो नाटक का मंचन करते कलाकार। संवाद सहयोगी, कटड़ा : नवरात्र महोत्सव को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केन्द्र में नटरंग मंच जम्मू के कलाकारों द्वारा बाबा जित्तो नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने मंचन से बताया कि बाबा जीतमल वैष्णवी दुर्गा के परम भक्तों में से एक थे। उनके घर एक पुत्री का जन्म हुआ जो वास्तव में माता दुर्गा का ही अंश थी। वह कन्या बुआ कौड़ी के नाम से विख्यात हुई।

युवा अवस्था में ही बाबा जीतमल जी को अपनी फसल के बटवारे के समय अन्याय के विरोध में आत्मबलिदान देना पड़ा और बुआ कौड़ी भी अपने पिता के साथ उनकी चिता में सती हो गई। यह दोनों दिव्य आत्माएं आज बुआ बाबा के नाम से कुल देव के रूप में पूजित हैं। बताते चलें कि इस नाटक की स्क्रिप्ट तराम नाथ शास्त्री द्वारा लिखी गई और और निर्देशन पद्माश्री डायरेक्टर नटरंग जम्मू बलवंत ठाकुर द्वारा किया गया है।

chat bot
आपका साथी