रामलीला में सीता स्वयंवर प्रसंग मंचित

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : श्री राम कला केंद्र चबूतरा की ओर से नवरात्र पर आयोजित की जा रही र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 07:16 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 07:16 AM (IST)
रामलीला में सीता स्वयंवर प्रसंग मंचित
रामलीला में सीता स्वयंवर प्रसंग मंचित

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : श्री राम कला केंद्र चबूतरा की ओर से नवरात्र पर आयोजित की जा रही रामलीला में तीसरे दिन रामलीला की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। रात नौ बजे शुरू हुई रामलीला 12 बजे संपन्न हुई। रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर का दृश्य मंचित किया गया, जिसमें महाराज जनक द्वारा सीता के स्वयंवर के लिए दरबार सजाया गया। स्वयंवर में आए पहाड़ी राजा ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रामलीला देखने आए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। राम का किरदार गौरव कलसोत्रा ने निभाया तो लक्ष्मण का किरदार कन्हैया गुप्ता व सीता का किरदार सुबंश मिश्रा ने बाखूबी निभाया। राजा जनक का किरदार राजेश गुप्ता व राम लक्ष्मण के गुरु विश्वमित्र का किरदार अंबू ने निभाया। रामलीला देखने के लिए शहर के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों से भी कई लोग पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

chat bot
आपका साथी