पहचान पत्रों की अवधि की जाए पांच साल

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा के बाणगंगा क्षेत्र में मांगों को लेकर भवन मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:15 AM (IST)
पहचान पत्रों की अवधि की जाए पांच साल
पहचान पत्रों की अवधि की जाए पांच साल

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा के बाणगंगा क्षेत्र में मांगों को लेकर भवन मार्ग पर कार्य करने वाले घोड़ा चालकों ने घोड़ा, पालकी व पिट्ठू यूनियन के प्रधान भू¨पदर ¨सह जम्वाल के नेतृत्व में श्राइन बोर्ड व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यूनियन प्रधान भू¨पदर जम्वाल का कहना था कि घोड़ा चालकों के पहचान पत्रों की अवधि को फिर से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया जाए जो कि वर्तमान में एक वर्ष है। पहचान पत्रों की अवधि कम होने के चलते भवन मार्ग पर कार्य कर रहे मजदूरों को परेशानी हो रही है। तहसीलदार कटड़ा व एसएचओ सु¨रदर संब्याल ने यूनियन प्रधान भू¨पदर ¨सह से बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी इस मांग को हल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिसके उपरांत घोड़ा चालकों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

chat bot
आपका साथी