एक्शन कमेटी ने चिनैनी एसडीएम दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

सियोज धार में लापता शिवराज के मामले को लेकर वीरवार को डुडू -बसंतगढ़ एक्शन कमेटी वीरवार को एसडीएम कार्यालय चनैनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:44 AM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:44 AM (IST)
एक्शन कमेटी ने चिनैनी एसडीएम दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
एक्शन कमेटी ने चिनैनी एसडीएम दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : सियोज धार में लापता शिवराज के मामले को लेकर वीरवार को डुडू -बसंतगढ़ एक्शन कमेटी वीरवार को एसडीएम कार्यालय चनैनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

समिति ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और शिव राज के परिवार को 20 लाख रुपये नकद देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इसके साथ ही सियोज में सालों तक एक समुदाय द्वारा लोगों के किए जा रहे शोषण और जबरन वसूली को नजर अंदाज कर कार्रवाई न करने के दोषी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इसी तरह के प्रदर्शन एक्शन कमेटी के बैनर तले बसंतगढ़, मजालता और उधमपुर में किए गए। प

चिनैनी में हुए प्रदर्न में सरपंच सुनीता देवी , सरपंच गायत्री देवी , सरपंच उषा देवी, सरपंत निशात बानो, सरपंच बोध राज, सरपंच सुदेश, सरपंच सुभाष चंद्र, सरपंच सोम राज, सरपंच ओंकार सिंह, सरपंच बलवान सिंह, सरपंच पवन कुमार, सरपंच सुदेश कुमार, पंच दर्शन चंद, संतोष कुमार व अन्य शामिल थे। ऊधमपुर, अमित

chat bot
आपका साथी