अधिक जुर्माना वसूलने पर पांच घंटे लगाया जाम

संवाद सहयोगी, पौनी : जिला खनन विभाग की टीम ने कुंड खनेयाडी तवी के निकट बजरी ले जा रहे चार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:07 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:07 AM (IST)
अधिक जुर्माना वसूलने पर पांच घंटे लगाया जाम
अधिक जुर्माना वसूलने पर पांच घंटे लगाया जाम

संवाद सहयोगी, पौनी : जिला खनन विभाग की टीम ने कुंड खनेयाडी तवी के निकट बजरी ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। ट्रैक्टर मालिकों को अपने वाहन छुड़वाने के लिए करीब 60 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ा। खनन विभाग द्वारा अधिक जुर्माना वसूलने के विरोध में ट्रैक्टर चालकों एवं लैड गांव के स्थानीय लोगों ने सड़क के अधीन आई जमीन का मुआवजा न मिलने पर जोरदार प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर चालकों और स्थानीय लोगों ने पौनी कुंड खनेयाडी मार्ग को करीब 5 घंटे तक बंद रखा। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को जांच का आश्वासन देकर मार्ग को खुलवाया। ट्रैक्टर चालकों ने स्थानीय प्रशासन व खनन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कुंड खनेयाडी तवी के निकट जिस स्थान से वह बजरी ढोते हैं वह स्थानीय लोगों की मालिकाना जमीनें हैं, लेकिन खनन विभाग ने बिना जांच किए चार ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। वहीं लैड गांव के प्रकाश शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपनी सवा कनाल जमीन कुंड खनेयाडी जाने वाली सड़क निर्माण के लिए दी हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सितंबर 2014 में बारिश के दौरान लैड गांव में सड़क टूट गई थी, जिसके बाद रास्ता बंद होने पर सड़क चालू करने के लिए अपनी उपजाऊ जमीन देने की बात कही थी। उक्त व्यक्ति द्वारा करीब सवा कनाल जमीन संबंधित विभाग को सड़क निर्माण के लिए दी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने लैड गांव में पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण के लिए दी गई जमीन का मुआवजा देने व खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टर चालकों को बिना मतलब के तंग करने का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश बडू व नायब तहसीलदार मुहम्मद सदीक ने सड़क के अधीन आई जमीन का पीडब्ल्यूडी से बात कर मुआवजा दिलाने के अलावा कुंड खनेयाडी तवी के निकट जिस स्थान से ट्रैक्टर चालकों द्वारा बजरी लाई जा रही है उसकी जांच करने की बात कही है। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।

chat bot
आपका साथी