गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी सीईओ श्राइन बोर्ड तिरंगे को देंगे सलामी

कटड़ा में आधार शिविर कटड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। आधार शिविर कटड़ा में मुख्य समारोह श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 01:36 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी सीईओ श्राइन बोर्ड तिरंगे को देंगे सलामी
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी सीईओ श्राइन बोर्ड तिरंगे को देंगे सलामी

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। आधार शिविर कटड़ा में मुख्य समारोह श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होगा। यहां बतौर मुख्य अतिथि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में जेकेपी, पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ की टुकड़ी, एनसीसी तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में किसी भी तरह की कमी न रहे। इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना कार्य समय पर पूरा कर लें। रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों के विद्याíथयों की रिहर्सल जारी है। गणतंत्र दिवस कमेटी के प्रधान एसडीएम कटड़ा अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं। वैष्णो देवी भवन पर कालिका भवन कांप्लेक्स में एसडीएम नरेश कुमार ा बतौर मुख्य अतिथि ध्वाजारोहण करेंगे। इस मौके पर जेकेपी के साथी सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी जाएगीे।

chat bot
आपका साथी