अख्तर को कोई यातनाएं नहीं दी गई : एसएसपी

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : किश्तवाड़ में अख्तर हुसैन के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जो अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 01:56 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 01:56 AM (IST)
अख्तर को कोई यातनाएं नहीं दी गई : एसएसपी
अख्तर को कोई यातनाएं नहीं दी गई : एसएसपी

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : किश्तवाड़ में अख्तर हुसैन के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह बिल्कुल गलत है। अख्तर हुसैन की हालत में पूरी तरह से सुधार हो चुका है और एक-दो दिन में ही उसे जम्मू मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल जाएगी। यह बातें एसएसपी अबरार अहमद चौधरी ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा था कि पुलिस द्वारा यातनाएं देने पर अख्तर की हालत खराब हुई है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। अख्तर पूछताछ के दौरान बाथरूम जाने की बात कहकर गया और उसने अपनी ही बेल्ट से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हमारे पुलिस जवानों ने जल्दी उसे देख लिया और उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया। उसके बाद उसे यहां पर उपचार देने के बाद जम्मू रेफर कर दिया गया, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा कि इसे जल्द ही सीटी स्कैन करवाने की जरूरत है। इसी के चलते उसका सही इलाज होने पर उसकी जान बच गई। जम्मू से आज जो मेडिकल रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक उसके जिस्म पर कहीं भी कोई चोट के निशान नहीं हैं और वह पूरी तरह खतरे से बाहर है। एसएसपी ने बताया कि एक महीना पहले केशवान निवासी तारिक हुसैन के लापता होने के मामले में इसे पूछताछ के लिए बुलाया था, क्योंकि तारिक की मोबाइल डिटेल से हमें पता चला कि अख्तर और उसकी बीवी तारिक हुसैन से काफी लंबी चौड़ी बातें करते थे। इसी के चलते हम उसे पूछताछ के लिए बुलाते थे। पुलिस थाने में उसे किसी भी किस्म की कोई यातनाएं नहीं दी थीं। सिर्फ उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। हमें शक है कि तारिक हुसैन के लापता होने में कहीं न कहीं अख्तर के कोई तार जुड़े हुए हैं। जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, उससे फिर से पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी