अपनी ही राइफल से गोलियां चलने से पुलिसकर्मी घायल, जीएमसी रेफर

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : जिला अदालत परिसर की कैंटीन में बुधवार शाम को पुलिस कर्मचारी अप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 01:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 01:40 AM (IST)
अपनी ही राइफल से गोलियां चलने से पुलिसकर्मी घायल, जीएमसी रेफर
अपनी ही राइफल से गोलियां चलने से पुलिसकर्मी घायल, जीएमसी रेफर

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : जिला अदालत परिसर की कैंटीन में बुधवार शाम को पुलिस कर्मचारी अपनी ही एके-47 राइफल से संदिग्ध परिस्थितियों में गोलियां चलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैंटीन में गोलियां चलने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पहले तो किसी को कुछ भी समझ नहीं आया कि हुआ क्या है। बुधवार शाम को गोलियां चलने की आवाज सुन कर अदालत परिसर में बैठे वकील कैंटीन की तरफ भागे, जहां पर उन्होंने पुलिसकर्मी को खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा पाया। उन्होंने फौरन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल सिपाही की पहचान सुरेश कुमार पुत्र बोपाराम निवासी दूरबील, छात्रु के रूप में हुई है। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक गोलियां लगने से घायल हुआ सिपाही सुरेश कुमार पुलिस थाना किश्तवाड़ में तैनात है। वह अदालत परिसर की कैंटीन में चाय पीने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक ही उसकी उसकी एके-47 राइफ से दो गोलियां निकलीं, जो उसे ही लग गई और वह घायल हो गया।

इस बारे में एसएसपी किश्तवाड़ अबरार अहमद चौधरी ने बताया कि सिपाही की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अचानक उसकी राइफल से गोलियां कैसे व किन परिस्थितियों में चलीं, यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या जवान ने अपनी बंदूक को कॉक किया था या वह बंदूक से कोई छेड़छाड़ कर रहा था या कोई और वजह है।

chat bot
आपका साथी