नन्हे बच्चों में जग रही हरियाली की अलख

संवाद सहयोगी, पौनी : अब तक युवा, बुजुर्ग व सरकारी कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 07:12 PM (IST)
नन्हे बच्चों में जग रही हरियाली की अलख
नन्हे बच्चों में जग रही हरियाली की अलख

संवाद सहयोगी, पौनी : अब तक युवा, बुजुर्ग व सरकारी कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करते व रैलियां निकालते हुए देखे गए थे। नन्हे बच्चों में पौधे लगाने को लेकर कितना उत्साह है यह भारख क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। छोटे छोटे बच्चे स्कूल के आंगन में वृक्ष लगा रहे थे, जिसको लेकर स्कूल प्रशासन काफी खुश था।

हायर सेकेंडरी स्कूल भारख के ¨प्रसिपल एसपी खजुरिया ने बताया पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्कूल के निकट पौधरोपण अभियान चलाया गया है। इससे पहले उच्च कक्षाओं के विद्याíथयों द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया था। उनके पास नन्हे बच्चों ने पौधे लगाने की बात रखी थी, जिसमें वह बेहद खुश होकर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे मंगवाए हैं।

छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में पौधे लगाए जा रहे हैं। स्कूल परिसर में नन्हे बच्चों द्वारा चलाए गए पौधरोपण अभियान में शिक्षकों व लेक्चरर्स ने भी अपना पूरा योगदान दिया। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसमें बच्चों व स्थानीय लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

पौनी, जुगल

chat bot
आपका साथी