मौसम सुधरा तो मां के भक्तों को भी राहत

22यूडीएम6- वैष्णो देवी भवन पर पैसेंजर केबल कार केबिन को सैनिटाइजर करता श्राइन बोर्ड कर्मी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 06:17 AM (IST)
मौसम सुधरा तो मां के भक्तों को भी राहत
मौसम सुधरा तो मां के भक्तों को भी राहत

संवाद सहयोगी, कटड़ा : चार दिन बाद शनिवार को मौसम में सुधार हुआ। दिन भर कभी धूप रही तो कभी घने बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं भी चलीं। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं ने भी मौसम में सुधार से राहत की सांस ली।

दोपहर 2 बजे तक 110 श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। हालांकि बैटरी कार सेवा के साथ ही वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा उपलब्ध हुई। कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा अभी तक श्रद्धालुओं को उपलब्ध नहीं हो सकी है क्योंकि शनिवार को भी त्रिकूट पर्वत पर दिनभर घने बादल छाए रहे। मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद श्रद्धालु पैसेंजर केबल कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरव नाथ के दर्शन करते रहे तो दूसरी ओर पैसेंजर केबल कार केबिन को श्राइन बोर्ड कर्मी निरंतर सैनिटाइज करने में जुटे रहे। सांझी छत क्षेत्र के साथ ही नए ताराकोट मार्ग पर श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित निशुल्क लंगर में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। 16 अगस्त से एक बार फिर शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा को लेकर हालांकि श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 2000 श्रद्धालुओं का आंकड़ा रखा है, लेकिन कुछ सौ श्रद्धालु ही दर्शन कर रहे हैं। दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। प्रत्येक श्रद्धालु का मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैपिड टेस्ट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी