पीएचई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी ऊधमपुर पीएचई कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:58 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 07:58 AM (IST)
पीएचई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
पीएचई कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : पीएचई कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध में विभाग व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

पीएचई इंप्लाइज यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले सोमवार को कर्मचारी पीएचई कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व विजय शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार अस्थायी कर्मियों की समस्याओ को लेकर गंभीर नहीं है। करीब 56 माह के बकाया वेतन का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। सरकार आश्वासन के बावजूद बकाया का भुगतान नहीं कर रही है। अस्थायी कर्मचरियों की सेवा नियमित करने के लिए भी कोई पॉलिसी नहीं बनाई है।

इस मौके पर बंसीलाल, शकूर अहमद, अमित दुबे, कुलभूषण भट, राजेंद्र शर्मा, शादीलाल, संजय कुमार, रियाज अहमद आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी