फुलड्रेस रिहर्सल में विद्याíथयों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

सरकारी डिग्री कॉलेज ऊधमपुर के मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।इसमें स्कूलों के बच्चों एनसी कैटेट और पुलिस जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 02:08 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:20 AM (IST)
फुलड्रेस रिहर्सल में विद्याíथयों में दिखा देशभक्ति का जज्बा
फुलड्रेस रिहर्सल में विद्याíथयों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

सरकारी डिग्री कॉलेज ऊधमपुर के मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडीसी ऊधमपुर डॉ. गुरविदरजीत सिंह ने सुबह 9:55 बजे ध्वाजारोहण किया और सीआरपीएफ, एसकेपीए, जिला पुलिस स्वयंसेवी होमगा‌र्ड्स, एनसीसी, फ्लैग सैनिकों, सिविल स्काउट व विभिन्न स्कूलों के विद्याíथयों द्वारा मार्चपास्ट की सलामी ली। इसमें 35 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस फुल ड्रेस रिहर्सल में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की 9 टुकड़यिों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल भी की। यह कार्यक्रम सुबह 9:55 से लेकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहा। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों ने भी अपने अपने कार्यक्रम की उत्साह व जोश के साथ रिहर्सल की। ताकि वह गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अव्वल आ सके।

इस अवसर पर एडीसी ने उधमपुर जिले के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दीं। सरकार द्वारा नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मार्च पास्ट प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए। 26 जनवरी 2020 को पीजी कॉलेज परिसर में पूरे उत्साह और राष्ट्रीय उत्साह के साथ संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए कहा। वहीं फुल ड्रेस रिहर्सल में मुख्य शिक्षा अधिकारी, पीडी शर्मा, जिला खेल अधिकारी, स्वर्ण सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर ऊधमपुर रोहित चडगल, डीएसपी डार, हिम्मत सिंह, तहसीलदार उधमपुर मोहित गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी और विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी