नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में नगरपालिका के साथ स्वच्छता का जिम्मा संभाले पाथिया कंपनी ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 12:48 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में नगरपालिका के साथ स्वच्छता का जिम्मा संभाले पाथिया कंपनी ने पैंथल के मुख्य बाजार में लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से क्षेत्र की सुंदरता बढ़ती और लोग स्वस्थ भी रहते हैं।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि वह बाजार के साथ ही अपने घरों के आस-पास गंदगी न फैलाए और अपने क्षेत्र को पूरी तरह से साथ-सुथरा रखें। इसके साथ ही खुले में शौच न करने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर सेनिटेशन आफिसर नगरपालिका कटड़ा नीतिन पुरोहित, ,सरंपच राजेन्द थापा, सुरेश मेंगी, प्रधानाचार्य अम्बे किड्ज होम अश्विनी कटोच, राजेन्द्र मेंगी, अश्विनी समोत्रा, पवन खजुरिया, मनोज खजुरिया, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, विशाल खजुरिया, शाम सुंदर आदि के आलावा पैंथल के स्थानीय निवासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी