पंचायत चुनाव : पौनी में 8 होंगी महिला सरपंच, 60 पंच

संवाद सहयोगी, पौनी : सात साल बाद हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:43 PM (IST)
पंचायत चुनाव : पौनी में 8 होंगी महिला सरपंच, 60 पंच
पंचायत चुनाव : पौनी में 8 होंगी महिला सरपंच, 60 पंच

संवाद सहयोगी, पौनी : सात साल बाद हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। सरपंच और पंच उम्मीदवार के लिए कई लोग नामांकन कर रहे है। पौनी तहसील के 23 पंचायतों में इस बार आठ महिला सरपंच व 60 पंच होंगी। कुल मिलाकर 23

पंचायतों में 8 महिला, 15 पुरूष सरपंच सहित 189 पंच होंगे।

नामांकन भरने को लेकर पिछले पांच दिन से उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 19 नवंबर को नामांकन करने का आखिरी दिन है। वीरवार को सरपंच उम्मीदवार के लिए लेतर पंचायत से द्वारका नाथ व भूषण कुमार, खैरालेड पंचायत में करुणानिधि, अलेआ पंचायत में प्रवीण बेगम, भारख में यशपाल ¨सह, कुंड खनेयाड़ी में सूरज कुमार, रोमेश चंद्र, रोमेश चंद, खैरल पंचायत में शमशी अख्तर, अपर तलवाड़ा में गुलाम हुसेन, फारूक अहमद व कोलसर पंचायत में रतन ¨सह ने नामांकन पत्र भरा। इसी तरह 23 पंचायतों में 40 पंचों ने भी नामांकन पत्र भरा।

chat bot
आपका साथी