दावे विकास के पर रामनगर विस क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल

संवाद सहयोगी ऊधमपुर रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 08:14 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 08:14 AM (IST)
दावे विकास के पर रामनगर विस क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल
दावे विकास के पर रामनगर विस क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की हालत जर्जर व दयनीय है। यह बात जन संघर्ष संस्था के प्रधान एडवोकेट संजीत बवोरिया ने क्षेत्र का दौरा कर वहां के सड़कों की हालत जांचने के बाद कही। बवोरिया ने बताया कि क्षेत्र में जिन सड़कों का निर्माण 40-50 वर्ष पहले हुआ था उनका हाल आज भी वहीं है जो पहले था जिनमें रामनगर से बसंतगढ़ व डूडू किरची से बसंतगढ़ शामिल है। क्षेत्र में विकास न होने के कारण आज भी वहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सड़कों में न उचित नालियां, पुल और न ही कई सड़कों पर कंकरा डाला गया है जिस कारण घंटों का सफर तय करने में पूरा दिन लग जाता है। उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ताहाल के चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हं जिसमें कई लोग मारे जा चुके है और कई घायल हुए है। बवोरिया ने कहा कि पिछले 20 साल में इस क्षेत्र के विधायकों ने बेस्ट लेगवीलेचर अवार्ड लिए है वो संबंधित विभाग को गुमराह करके लिए है जबकि हकीकत यह है कि क्षेत्र में 1986 के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। कई गांवों में बिजली पानी नहीं है और अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का दावा करने वाले सियासतदान लोगों को गुमराह कर रहे है। इस मौके पर जय कुमार, अमित कुमार, इश्तियाक काजी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी