कूड़ेदान न होने से खुले में फैंक रहे कचरा

संवाद सहयोगी पौनी बाजार में साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:36 AM (IST)
कूड़ेदान न होने से खुले में फैंक रहे कचरा
कूड़ेदान न होने से खुले में फैंक रहे कचरा

संवाद सहयोगी, पौनी : बाजार में साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। दोनों तरफ नालियां गंदगी से भरी हुई हैं। दुकानदार जहां मन करे वहीं पर कूड़े का ढेर लगवा रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गंदगी से उठने वाली बदबू से लोग काफी परेशान हो सकते हैं। दुकानदारों का कहना है बाजार में कूड़ेदान नहीं होने के कारण उन्हें कूड़ा इकट्ठा करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। अगर प्रशासन की तरफ से बाजार में कूड़ेदान लगाए जाते हैं, तो वह प्रयोग होने के बाद सारी गंदगी कूड़ेदान में डाल सकते हैं। बाजार में कूड़ेदान नहीं होने के कारण दुकानदारों को मजबूरन कूड़ा खुले में फेंकना पड़ता है। गौरतलब है कि पौनी क्षेत्र के मुख्य बाजार व अपर बाजार में साफ-सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा है। बाजार की नालियां गंदगी से भरी है और लोग कूड़े के जगह जगह ढेर लगा रहे है। ऐसे में लोगों के साथ साथ आम नागरिकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी