वोटर लिस्ट से काटे नाम, एसीआर से मिला शिष्टमंडल

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : मतदाता सूची से नाम काटने पर अप्पर रैंबल पंचायत के लोगों ने कांग्रेस के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:55 AM (IST)
वोटर लिस्ट से काटे नाम, एसीआर से मिला शिष्टमंडल
वोटर लिस्ट से काटे नाम, एसीआर से मिला शिष्टमंडल

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : मतदाता सूची से नाम काटने पर अप्पर रैंबल पंचायत के लोगों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी खजूरिया की अध्यक्षता में जिला चुनाव अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान लगभग 280 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।

खजूरिया ने अस्सिटेंट कमिश्नर रेवेन्यू को जानकारी दी कि अप्पर रैंबल के चोपड़ा शॉप, वाल्मीकि मंदिर, कॉलोनी नं. 1, 2, 3 के लगभग 280 लोगों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखने की यह एक सोची समझी चाल नजर आती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने की इस प्रक्रिया मे खलल डालने की कोशिश की गई है। यह सभी लोग पिछले लगभग पचास साठ बरसों से चुनावों में भाग लेते आ रहे हैं चाहे वह लोकसभा चुनाव हों, विधान सभा के चुनाव या पंचायती चुनाव। सभी के वोटर कार्ड, राशनकार्ड बने हुए हैं। अपर रैंबल का शिष्टमंडल कुछ दिन पहले भी डिप्टी कमिश्नर ऊधमपुर से मिला था और उन्हें सा•िाश से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की जानकारी दी थी। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर किसी ने जानबूझकर मतदाता लिस्ट मे कोई हेराफेरी की होगी तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी जांच करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी