केंद्रीय सांसदों ने लिया सलाल बांध परियोजना का जायजा

संवाद सहयोगी, रियासी : केंद्र से आई 12 सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ऑन एनर्जी ने वीरवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:23 AM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:23 AM (IST)
केंद्रीय सांसदों ने लिया सलाल बांध परियोजना का जायजा
केंद्रीय सांसदों ने लिया सलाल बांध परियोजना का जायजा

संवाद सहयोगी, रियासी : केंद्र से आई 12 सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ऑन एनर्जी ने वीरवार को सलाल पावर स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान कमेटी ने एनएचपीसी अधिकारियों से बैठक भी की। कमेटी के चेयरमैन सांसद डॉ. हरी बाबू की अगुवाई में सांसदों की टीम सलाल पावर स्टेशन पहुंची। टीम में सांसद एम चंद्रकाशी, हरीश द्विवेदी, अरुण कुमार, र¨वद्र कुमार पांडे, नागेंद्र कुमार प्रधान, एमवी राजेश, देवेंद्र ¨सह भोले, भानु प्रताप ¨सह, टीकेएस इलांगोवन, शमशेर ¨सह मन्हास और एस मुथुकरोपां शामिल रहे। टीम ने सलाल पावर स्टेशन और पावर हाउस का निरीक्षण किया। इसके बाद आयोजित बैठक में एनएचपीसी के सीएमडी बलराज जोशी व अन्य एनएचपीसी अधिकारियों ने कमेटी को सलाल पावर स्टेशन के रखरखाव और बिजली के उत्पादन के बारे में जानकारी दी। एनएचपीसी अधिकारियों ने बताया कि बिजली उत्पादन में सलाल पावर स्टेशन द्वारा कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा समाजिक कार्यो में भी सलाल पावर स्टेशन का सराहनीय योगदान रहा है। इसके बाद सांसदों की टीम ज्योतिपुरम् पहुंची। यहां कुछ देर रुकने के बाद वह कटड़ा रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी