Mata Vaishno Devi: रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक छटा बिखेर रहा माता का दरबार

मा वैष्णो देवी भवन पर आयोजित होने वाले विशाल शत चंडी महायज्ञ में 31 प्रकांड पंडित पूरे नवरात्र में निरंतर हवन यज्ञ कर विश्व व देश की सुख-शांति की कामना करेंगे। कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।

By Edited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:01 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:25 AM (IST)
Mata Vaishno Devi: रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक छटा बिखेर रहा माता का दरबार
कटड़ा में पर्यटन विभाग की ओर से नगर के मुख्य बस अड्डे पर हवन यज्ञ होगा।

राकेश शर्मा, कटड़ा: पवित्र चैत्र नवरात्र में विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी का भवन दुल्हन की तरह सज गया है। भवन की सजावट देखते ही बन रही है। यहां का दृश्य स्वर्ग जैसा प्रतीत हो रहा है। भवन प्रागण में जगह-जगह विशाल स्वागत द्वार, भव्य पंडाल तथा जगह-जगह भव्य सजावट श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। पूरे भवन प्रागण और मार्ग को को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। भवन मार्ग के भैरव घाटी, आद्क्वांरी मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया है।

मा वैष्णो देवी की पवित्र प्राचीन स्वर्ण युक्त गुफा के साथ अन्य कृत्रिम गुफा को देसी-विदेशी फल-फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। यहां विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति सुसज्जित की गई है। भवन प्रागण में हर वर्ष होने वाले विशाल शत चंडी महायज्ञ को लेकर तैयारी कर ली गई हैं। दूसरी ओर आधार शिविर कटड़ा में पर्यटन विभाग की ओर से नगर के मुख्य बस अड्डे पर हवन यज्ञ होगा।

माता के भवन पर नौ दिन तक विशाल शत चंडी महायज्ञ पवित्र नवरात्र में देशभर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मा वैष्णो देवी भवन पर आयोजित होने वाले विशाल शत चंडी महायज्ञ में 31 प्रकांड पंडित पूरे नवरात्र में निरंतर हवन यज्ञ कर विश्व व देश की सुख-शांति की कामना करेंगे। कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी विधिवत पूजा-अर्चना के साथ करेंगे।

आधार शिविर कटड़ा में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हवन यज्ञ का उद्घाटन डीडीसी चेयरमैन सरफ सिंह नाग, डीसी अजय कुमार करेंगे। भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं के व्रत संबंधी फलाहार की सुविधा भी मा वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मा वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्गो पर भोजनालय में व्रत संबंधी फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई है। कोरोना जांच, सैनिटाइजेशन भी कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सभी तरह के निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है। आधार शिविर कटड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के निरंतर कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं। श्रद्धालु पवित्र नवरात्र में मा वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन के साथ सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठाएं। इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए व्रत संबंधी फलाहार की भी व्यवस्था की गई है। -रमेश कुमार, सीईओ, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
chat bot
आपका साथी