पुलिस विभाग को भेंट किए फेस मास्क शील्ड

गांव दरूड़ के पंच तथा समाज सेवक सोहन सिंह ठाकुर ने वीरवार को जिला पुलिस को 500 फेस मास्क शील्ड भेंट किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:49 AM (IST)
पुलिस विभाग को भेंट किए फेस मास्क शील्ड
पुलिस विभाग को भेंट किए फेस मास्क शील्ड

संवाद सहयोगी, कटड़ा : गांव दरूड़ के पंच तथा समाज सेवक सोहन सिंह ठाकुर ने वीरवार को जिला पुलिस को 500 फेस मास्क शील्ड भेंट किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से डटे पुलिस के अधिकारी तथा जवानों को संक्रमण न हो, इसके लिए उन्होंने ऐसी पहल की।

एसएसपी रियासी रश्मि व•ाीर ने पंच तथा समाज सेवक सोहन सिंह ठाकुर के इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि निस्संदेह पुलिस अधिकारी तथा जवान इन विकट स्थितियों में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से महफूज होंगे। सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सरकार ही नहीं समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी है। इसलिए उन्होंने उनके लिए फेस मास्क शील्ड उपलब्ध करवाएं। सोहन सिंह गांव दरूड़ तथा आधार शिविर कटड़ा में अब तक करीब 3000 परिवारों को राशन, मास्क और सैनिटाइजर बांट चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही डॉक्टरों, नर्सो और पैरामेडिकल स्टाफ व मीडिया कर्मियों को भी मास्क शील्ड उपलब्ध करवाएंगे। इस मौके पर एएसपी अमित भसीन, एसडीपीओ कुलजीत सिंह, एसएचओ प्रदीप गुप्ता आदि के साथ पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी तथा जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी