Lok Sabha Election 2024: उधमपुर में बारिश के बीच भी मतदाताओं में उत्साह जारी, कश्‍मीरी हिंदू ले रहे बढ़ चढ़कर भाग

Lok Sabha Election 2024 जम्‍मू कश्‍मीर में उधमपुर सीट पर मतदान जारी है। वोटिंग में लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। वहीं बारिश के बावजूद भी लोग वोटिंग देने जा रहे हैं। वहीं कश्‍मीरी हिंदुओं ने भी इसमें भाग लिया। यूथ आल इंडिया (Youth All India) कश्मीरी समाज ने कश्मीरी हिंदुओं से कहा कि वे बढ़चढ़ कर लोकसभा चुनाव में मतदान करें।

By guldev raj Edited By: Himani Sharma Publish:Fri, 19 Apr 2024 03:09 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 03:09 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: उधमपुर में बारिश के बीच भी मतदाताओं में उत्साह जारी, कश्‍मीरी हिंदू ले रहे बढ़ चढ़कर भाग
कश्‍मीरी हिंदू मतदान में ले रहे बढ़ चढ़कर भाग

जागरण संवाददाता, जम्मू। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जम्‍मू कश्‍मीर के उधमपुर में मतदान का सिलसिला जारी है। उधमपुर में मतदाताओं का उत्‍साह बना हुआ है। बारिश के बीच लोग अपने घरों से निकलकर वोट देने जा रहे हैं। इसी बीच कश्‍मीरी हिंदू भी मतदान में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। 

वहीं यूथ आल इंडिया (Youth All India) कश्मीरी समाज ने कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindu) से कहा कि वे बढ़चढ़ कर लोकसभा चुनाव में मतदान करें। क्योंकि इनका वोट उम्मीदवार को जितवाने व हराने में निर्णायक रहेगा। कश्मीरी हिंदुओं को अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए।

प्रदेश अध्‍यक्ष भट्ट ने कश्‍मीरी हिंदुओं में भरा जोश

प्रदेश अध्यक्ष आर के भट्ट ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी हिंदुओं को अपने मतदान की ताकत दिखाने का समय आ गया है। वोट डालने से लोकतंत्र का सम्मान तो होगा ही वहीं कश्मीरी हिंदुओं की ताकत की झलक भी दिखेगी।

कश्मीरी हिंदू काफी लोगों को हरा भी सकता है और जिता भी सकता है। भट्ट ने कहा कि चाहे लोकसभा चुनाव या आने वाले समय में विधानसभा चुनाव की बात हो, कश्मीरी हिंदुओं को बढ़चढ़ कर मतदान करना होगा।

घर वापसी की योजना पर भी होगा काम

वहीं दूसरी ओर कहा कि अधिकांश पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र में नहीं दर्शाया कि कश्मीरी हिंदुओं की घर वापसी के लिए उनके पास क्या योजना है। इसलिए हम इन पार्टियों से कहना चाहेंगे कि अभी चुनाव चल रहे हैं और विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अपने घोषणा पत्र में यह पार्टियां कश्मीरी हिंदुओं की घर वापसी पर अपनी नीति से अवगत कराए।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 'मैं हर पार्टी के हर नेता का...', उधमपुर सीट पर चुनाव के बीच गुलाम नबी आजाद का आया बयान

पहले कश्‍मीरी हिंदू नहीं कर पाते थे मतदान

भट्ट ने कहा कि कश्मीरी हिंदू 1990 में घाटी में अपने घर से बाहर हो गया। उसे विस्थापित होने के लिए मजबूर किया गया। अब उसकी घर वापसी होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर एम फार्म की प्रक्रिया से कश्मीरी हिंदुओं को निजात दिलाने के लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया। कहा कि एम फार्म की अड़चन के कारण भी कश्मीरी हिंदू बढ़चढ़ कर मतदान नहीं कर पाता था। संवाददाता सम्मेलन में संजय गंजू भी उनके साथ थे।

यह भी पढ़ें: Udhampur Lok Sabha Election 2024 Live: उधमपुर सीट पर दोपहर एक बजे तक 42.34 फीसद मतदान, रामनगर में 40760 लोगों ने दिया वोट

chat bot
आपका साथी