कटड़ा में लॉकडाउन का व्यापक असर, हर तरफ पसरा सन्नाटा

संवाद सहयोगी कटड़ा लॉक डाउन के चलते आधार शिविर कटड़ा से लेकर वैष्णो देवी भवन तक सभी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 12:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 12:53 PM (IST)
कटड़ा में लॉकडाउन का व्यापक असर, हर तरफ पसरा सन्नाटा
कटड़ा में लॉकडाउन का व्यापक असर, हर तरफ पसरा सन्नाटा

संवाद सहयोगी, कटड़ा : लॉक डाउन के चलते आधार शिविर कटड़ा से लेकर वैष्णो देवी भवन तक सभी मार्ग वीरान हैं। कहीं भी किसी तरह की आवाजाही बिल्कुल नहीं देखने को मिल रही है। नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हैं। सिर्फ रोजमर्रा की जरूरी खरीदारी से संबंधित दुकानें खुली हुई हैं, जो लॉक डाउन से बाहर रखी गई हैं। इनमें दवा, किरयाना, सब्जी और दूध दही की दुकानें प्रमुख हैं।

कटड़ा नगर में कभी कभार बीच-बीच में लोग सड़क पर आ रहे हैं, जिन्हें पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नगर के मुख्य बस अड्डा के साथ ही मुख्य बाजार, बाणगंगा मार्ग आदि स्थानों पर बैरिकेड कर नाके लगा दिए हैं। हर आने-जाने वाले से पूछताछ निरंतर जारी है। पहचानपत्र देखकर जरूरी काम के लिए जा रहे लोगों को तो जाने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन अन्य लोगों से अपने घरों के भीतर जाने के लिए बार-बार अपील अनाउंसमेंट द्वारा की जा रही है। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के साथ ही सुरक्षाबल के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं।

वहीं, आधार शिविर कटड़ा में बनाए गए क्वारंटाइन में अब तक 42 लोग भर्ती हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह-शाम जांच जारी है। हालाकि अभी तक इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। इन 42 लोगों में अधिकाश श्रद्धालु हैं, जो विदेश यात्रा के बाद मा वैष्णो देवी यात्रा के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंचे थे। इन सभी के खाने-पीने संबंधी इंतजाम प्रशासन के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा नगर कटड़ा में कंट्रोल रूम नगर के सरकारी अस्पताल में स्थापित किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे कहीं भी किसी तरह के व्यक्ति के बारे में अगर सूचना मिलती है तो तुरंत टेलीफोन नंबर 01991 232127 पर संपर्क करें। घरों में रहने की हिदायत, गलियों में खेल रहे क्रिकेट

कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ सख्ती बरतते हुए लॉक डॉउन घोषित किया गया है। लोगों से घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ नगर के कुछ बच्चे व युवा आदेश की अनदेखी कर रहे हैं। नगर के अपर बाजार के साथ ही अन्य गलियों में बच्चे व युवा क्रिकेट खेलते नजर आए। हालाकि प्रशासन के साथ ही पुलिस बार-बार अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील कर रही है कि वे अपने घरों में ही रहें।

वहीं, इस संबंध में बात करने पर एसडीपीओ कटड़ा कुलदीप सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान बच्चों के गलियों में क्रिकेट खेलने के कुछ मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को मना किया और परिजनों से भी बात की। अगर फिर भी कोई गलियों में या बाहर क्रिकेट खेलते पाया गया तो इसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी