बारिश आई, बिजली की समस्या भी लाई

संवाद सहयोगी, पौनी : रविवार देर शाम को बारिश शुरू होने के बाद क्षेत्र में बिजली की समस्या भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:12 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:12 AM (IST)
बारिश आई, बिजली की समस्या भी लाई
बारिश आई, बिजली की समस्या भी लाई

संवाद सहयोगी, पौनी : रविवार देर शाम को बारिश शुरू होने के बाद क्षेत्र में बिजली की समस्या भी रही। कई गांवों में फाल्ट की वजह से पूरी रात बिजली नहीं आई, जिसे लोगों को अंधेरे में ही रात बितानी पड़ी। सोमवार को बिजली बहाल की गई, लेकिन बार-बार बिजली आने जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रनसू के साथ लगते दूरदराज के गांव कोटला, ठेरू सुजानपुर, छप्पडबाडी में पूरी रात बिजली नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान रहे। लोगों का कहना है बारिश शुरू होते ही बिजली की समस्या आ जाती है जो समस्या बारिश शुरू होने पर उत्पन्न होती है उसे विभाग द्वारा मौसम साफ रहते ठीक क्यों नहीं किया जाता है। बिजली कर्मचारियों को इस बात की जानकारी होती है कि बारिश के कारण उक्त क्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है, लेकिन कर्मचारी इसे समय अनुसार हल नहीं करते हैं। लोगों ने विभाग से बिजली को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

समस्या का विभाग करता है समाधान

इस संबंध में बिजली विभाग के जेई साहिल केसर ने कहा कि बारिश के कारण बिजली की समस्या आ रही है जिसे बहाल करने के लिए उनके कर्मचारी पूरा प्रयास करते हैं। सोमवार देर शाम को जिन गांव में बिजली गुल थी उन गांव में बिजली बहाल कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी