मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिला कोर्ट में बने नए कांप्लेक्स में वकीलों के लिए दो हॉल उपलब्ध कराने की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 02:16 AM (IST)
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिला कोर्ट में बने नए कांप्लेक्स में वकीलों के लिए दो हॉल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही ऊधमपुर बार एसोसिएशन ने बुधवार को भी अपना आंदोलन जारी रखा।

बार एसोसिएशन ऊधमपुर के वकीलों ने बुधवार को कोर्ट का गेट बंद करने के साथ ही भूख हड़ताल भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जा रहेगा। वहीं, अपनी मांगों को लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल अध्यक्ष सु¨रद्र खजूरिया की अगुवाई में ऊधमपुर के एडमिनिस्ट्रेटिव जज आलोक आराध्य सहित अन्य जजों के साथ बैठक करने जम्मू रवाना हुआ। इस बारे में एडवोकेट सु¨रद्र खजूरिया ने बताया कि बार की मांगें मंजूर होने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि आज की बैठक में जस्टिस आलोक आराध्य, जस्टिस संजीव शुक्ला और जस्टिस जेआर कोतवाल ने वकीलों की मांगों को जायजा करार देते हुए इसे पूरा करने का आश्वासन व संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे उनको उम्मीद है कि उनकी मांग जल्द पूरी होगी। मगर इस संबंध में जब तक लिखित कुछ नहीं होता, तब तक बार एसोसिएशन का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी