बारिश से कटड़ा में मौसम हुआ सुहावना

संवाद सहयोगी कटड़ा बीते मंगलवार को बारिश न होने के चलते कटड़ावासियों को चिलचिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:43 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 07:43 AM (IST)
बारिश से कटड़ा में मौसम हुआ सुहावना
बारिश से कटड़ा में मौसम हुआ सुहावना

संवाद सहयोगी, कटड़ा : बीते मंगलवार को बारिश न होने के चलते कटड़ावासियों को चिलचिलाती धूप व भारी उमस का लगातार सामना करना पड़ा। बुधवार तड़के आसमान पर घने बादलों के जमघट लगने के साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे नगरवासियों ने भारी उमस और गर्मी से राहत पाई। वैष्णो देवी भवन के साथ ही त्रिकुटा पर्वत दिनभर घने बादलों में लिपटा रहा।

कोरोना के चलते वैष्णो देवी यात्रा बंद होने से भवन के साथ ही सभी मार्ग और आधार शिविर कटड़ा पूरी तरह से वीरान है। केवल पंछियों की चहचहाहट सुनने को मिल रही है। बारिश होने से पवित्र बाणगंगा नदी के साथ ही भूमिका मंदिर नदी का जलस्तर बढ़ गया है और निरन्तर स्वच्छ जल बह रहा है। वैष्णो देवी यात्रा निरंतर स्थगित रहने से आधार शिविर कटड़ा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि साढ़े चार माह से पूरी तरह से बंद हैं। नगर में केवल दवा, किराना, सब्जी की दुकानें खुली हुई हैं। नगर का व्यापारी वर्ग वैष्णो देवी यात्रा एक बार फिर शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी