घर वापसी की कामना लेकर मां क्षीर भावनी रवाना कश्मीरी विस्थापित

संवाद सहयोगी ऊधमपुर सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे के करीब डीसी दफ्तर ऊधमपुर के बाह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 01:39 AM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 06:48 AM (IST)
घर वापसी की कामना लेकर मां क्षीर भावनी रवाना कश्मीरी विस्थापित
घर वापसी की कामना लेकर मां क्षीर भावनी रवाना कश्मीरी विस्थापित

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे के करीब डीसी दफ्तर ऊधमपुर के बाहर से हर साल की तरह इस साल भी 58 के करीब कश्मीरी विस्थापित क्षरिभवानी के लिए रवाना हुए। जिसमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे। वहीं 3 बसों में बैठकर घर वापसी की कामना को लेकर मां क्षीर भवानी दर्शनों के लिए कश्मीरी विस्थापित रवाना हुए। इस मौके पर जोनल आफिसर ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जोनल अधिकारी का कहना था कि तीन बसों में 58 कश्मीरी श्रद्धालुओं को क्षीर भवानी के लिए रवाना किया गया है। जोकि 11 जून को वहां से वापस ऊधमपुर पहुंचेंगे। ं इस मौके पर मां क्षीर भवानी के दर्शनों को जाने वाले कश्मीरी विस्थापितों का कहना था कि वह जब से श्रीनगर से विस्थापित हो कर आए है, वह इसी तरह से मां के दर्शनों के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बार घर वापसी की कामना लेकर मां क्षीर भवानी के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। ताकि मां उनकी मुराद को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि वह लोग वापस अपने घरों में जा सके। इस मौके पर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को छोड़ने के लिए उनके परिवार के कई सदस्या आए हुए थे।

chat bot
आपका साथी