जूनियर सहायक ने विभागीय खाते से निकाले साढ़े सात लाख, निलंबित

जागरण संवाददाता, राजौरी : शिक्षा जोन मंजाकोट के जोनल शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नियुक्त जूनियर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 02:06 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 02:06 AM (IST)
जूनियर सहायक ने विभागीय खाते से निकाले साढ़े सात लाख, निलंबित
जूनियर सहायक ने विभागीय खाते से निकाले साढ़े सात लाख, निलंबित

जागरण संवाददाता, राजौरी : शिक्षा जोन मंजाकोट के जोनल शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नियुक्त जूनियर सहायक ने गलत तरीके से विभाग के खाते से साढ़े सात रुपए निकाल लिए। इस संबंध में जब विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली तो उन्होंने उसी समय जूनियर सहायक को निलंबित करके जांच का आदेश जारी कर दिया।

जानकारी के अनुसार जोनल शिक्षा अधिकारी मंजाकोट के कार्यालय में नियुक्त जूनियर सहायक ने मिड डे मील के लिए खाते से साढ़े सात लाख रुपए निकाल लिए। अधिकारियों को जब इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने जूनियर सहायक को निलंबित करके मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अटैच कर दिया और मामले की जांच का आदेश कर दिया। अधिकारियों के अनुसार जूनियर सहायक पहले खाते से राशि को कुछ अध्यापकों के खाते में डालता और बाद में उनसे पैसे ले लेता था। जूनियर सहायक ने जोनल शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर भी कई दस्तावेजों पर करके पैसे निकाले। अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे घोटाले में कुछ अध्यापक भी शामिल है जल्द ही उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग द्वारा अपने स्तर पर जांच को शुरू कर दिया है और जांच पूरी होने के बाद चंद ही दिनों में इस मामले को पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी