शहर में रही कन्हैयालाल के जयकारों की धूम

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शहर मे धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 06:48 PM (IST)
शहर में रही कन्हैयालाल के जयकारों की धूम
शहर में रही कन्हैयालाल के जयकारों की धूम

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ :

कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शहर मे धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने व्रत रखकर मंदिरों में पूजा पाठ किया सुबह से ही किश्तवाड़ के राम मंदिर कृष्ण मंदिर शिव मंदिर शिव मंदिर सरकूट मे भक्तों का तांता लगा हुआ था। लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे थे । बाजार में भी जन्माष्टमी की धूम रही दोपहर बाद सरकुट गौरी शंकर मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कि चोगान मैदान से होती हुई शहर के मुख्य बाजारों पुराना डीसी दफ्तर बस स्टैंड से होती हुई राम मंदिर शिव नगर में संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में किश्तवाड़ के आसपास के कई गांव ब मंदिरों नाटक मंडलीयों की तरफ से झांकियां बनाई गई थी हर झांकी के पीछे उस इलाके के लोग भजन कीर्तन ब कन्हैया लाल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के इतने कड़े बंदोबस्त किए गए थे कि कोई प¨रदा भी पर नहीं मार सकता था ऐस ऐस पी राजेंद्र कुमार गुप्ता ऐ ऐस पी प्रवित ¨सह कमांडेंट सीआरपीएफ और भी कई अधिकारी शोभा यात्रा की सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे हर झांकी के साथ दर्जनों पुलिस बा सीआरपीएफ के कर्मी चल रहे थे ।शहर की हर बड़ी इमारत पर सुबह से ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शोभा यात्रा राम मंदिर में पहुंची और वहां पर लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और भगवान राम के दर्शन करके पूजा की। उसके बाद वहां पर प्रवचन का कार्यक्रम हुआ और उसके साथ ही शोभायात्रा भी संपन्न हुई। शोभायात्रा में डीसी किश्तवाड़ अंग्रेज ¨सह राणा भी शामिल हुए। शोभा यात्रा के रास्ते में पुराने डीसी दफ्तर के पास श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद का बंदोबस्त किया गया था यहां पर शोभायात्रा में चलने वाले सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम के समय भी मंदिरों में काफी देर तक पूजा अर्चना होती रही।

chat bot
आपका साथी