पीएम किसान कार्ड के बारे में दी जानकारी

वित्तीय साक्षरता जागरूकता के अभियान तहत ऊधमपुर जिले के दूरदराज क्षेत्र में स्थित जेके बैंक पंचैरी व लांदर की शाखा में शिविर आयोजित कर किसानों व लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:19 AM (IST)
पीएम किसान कार्ड के बारे में दी जानकारी
पीएम किसान कार्ड के बारे में दी जानकारी

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : वित्तीय साक्षरता जागरूकता के अभियान तहत ऊधमपुर जिले के दूरदराज क्षेत्र में स्थित जेके बैंक पंचैरी व लांदर की शाखा में शिविर आयोजित कर किसानों व लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जेके बैंक ऊधमपुर- रियासी जिला के जोनल हेड सुशील गुप्ता ने बैंक उपभोक्ता, पेंशन धारकों, किसान, सरपंच, पंच व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इसमें पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी आदि शामिल थी। जोनल हेड सुशील गुप्ता ने कहा कि कोई भी किसान हाल ही में चलाई गई पीएम किसान योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं का जेके बैंक के स्टाफ की सराहना करने पर भी शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही जेके बैंक के कल्सटर हेड राजेश गुप्ता ने बीमा योजना के बारे में भी जानकारी दी। इसमें पीएमएसएसवाई, पीएमजेजेवाई में हर साल केवल 12 व 330 रुपये मात्र से ही सभी को इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा। इसमें हर गांव के हर व्यक्ति का सौ प्रतिशत कवर होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों, सरपंचों आदि से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। ताकि ग्रामीणों को इस योजना का फायदा मिल सके। शाखा प्रबंधक अनिल पाबा व अधिकारी विधु भूषण, व एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आफिसर संजय शर्मा ने सभी लाभाíथयों को पीएम किसान, किसान क्रेडिट कार्ड, आदि के सेक्शन पत्र जोनल हेड सुशील गुप्ता व कल्सरटर हेड राजेश गुप्ता के हाथों वितरित करवाएं। इसमें एनआरएलएम ग्रुप की महिलाओं को दो दो लाख के चेक भी दिए गए। अंत में शाखा प्रबंधक ने जोनल हेड, कल्सटर हेड को सभी की समस्याओं को संयम से सुनने के लिए और कैंप में भाग लेने वालों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी