छह साल बीत गए, नहीं बना यूनिवर्सिटी कैंपस

संवाद सहयोगी ऊधमपुर जन संघर्ष संस्था के प्रधान एडवोकेट संजीत कुमार बवोरिया ने रामनगर के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 09:16 AM (IST)
छह साल बीत गए, नहीं बना यूनिवर्सिटी कैंपस
छह साल बीत गए, नहीं बना यूनिवर्सिटी कैंपस

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : जन संघर्ष संस्था के प्रधान एडवोकेट संजीत कुमार बवोरिया ने रामनगर के डालसर गांव में बन रहे यूनिवर्सटी कैंपस का दौरा किया। वहीं उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर 2013 को राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा ने डालसर गांव में यूनिवर्सटी कैंपस का नींव पत्थर रखते हुए एक वर्ष के अंदर कैंपस की इमारत को तैयार करने का बयान दिया था मगर छह साल बीत जाने के बाद भी इमारत का निर्माण कार्य अधर में है। इस इमारत के कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के पास थी लेकिन वहां के स्थानीय विधायकों की नालायकी के चलते आज तक कैंपस का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि कैंपस तैयार न होने के कारण आज भी दो लाख की आबादी वाला क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन करके पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए पर्याप्त व्यवस्था से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि जो इमारत बनी हुई है वह भी खस्ताहाल होती जा रही है जिसके चलते करोड़ों रुपये के बर्बाद होने का अंदेशा है। बवोरिया ने बताया कि इस कैंपस की मांग उन्होंने उठाई थी। और इमारत के निर्माण कार्य को पूरा करने की आवाज भी वह कई बार उठा चुके है लेकिन आज तक कैंपस की इमारत का काम पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि वहां के विधायकों व सरकार की अनदेखी का खामियाजा क्षेत्र के रहने वाले लोग भुगत रहे है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कैंपस की इमारत का निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो संस्था उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर सुनील, बिकू, मानिक शाह, सुमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी